सिर्फ इमोशनल लोगों को होती हैं ये 6 परेशानियां, जानें बचाव का तरीका
हमारा ब्रेन अपने आपमें एक बहुत बड़ी मिस्ट्री है। इसमें हमारे इमोशंस, हमारा थॉट प्रॉसेस और बहुत सारी ऐसी एनर्जी है, जिसके बारे में हमें ठीक से सब कुछ पता भी नहीं है। हमारी पूरी बॉडी ब्रेन से मिलनेवाले इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करती है… इसी में तो सारा ट्विस्ट है!
क्या आपको छोटी-छोटी बातें भी बहुत अधिक बुरी लग जाती हैं? या आपकी फैमिली में कोई ऐसा मेंबर हो जिसे कुछ भी कहने से पहले आप कई बार सिर्फ इसलिए सोचते हैं कि उसे बुरा ना लग जाए? या कोई ऐसा दोस्त जिसे आपका कोई छोटा-सा मजाक भी तकलीफ दे देता हो? दरअसल ये सभी निशानियां है बहुत अधिक संवेदनशील होने की…